Menu
blogid : 4695 postid : 52

अन्ना के समर्थन में पलिया

DUDHWA NATURE
DUDHWA NATURE
  • 14 Posts
  • 6 Comments

 Palia me BAPU MISSION ke logo ne kiya ek dine anahan...

बुधवार का दिन पलिया शहर भ्रष्टाचार के विरोध में खड़ा होकर अन्नामय हो गया पूरे शहर में निकली विशाल रैली में बच्चें हों या वृद्ध अथवा महिलाएं या बालिकाएं सभी एक स्वर में वंदे मातरम और अन्ना हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे थे। रैली समापन के बाद स्टेशन पर बापू शांति एवं सदभावना मिशन द्वारा की गई जनसभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमें वक्ताओं ने भ्रष्टाचार को देश का कलंक बताते हुए जन लोकपाल बिल लागू किए जाने की मांग की।
दिल्ली में अन्ना हजारे द्वारा जन लोकपाल विधेयक लागू किए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन के समर्थन में बापू शांति एवं सदभावना मिशन के तत्वाधान में आयोजित की गई रैली में सैकड़ों नर-नारी, वृद्ध, डाक्टर, स्कूली छात्र-छात्राएं, वकील, व्यापारी, दवा कारोबारी समेत समाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों के लोग शामिल हुए। स्टेशन चैराहा से शुरू हुई अन्ना समर्थन रैली ने शहर के मुख्य मार्गो, मोहलों, गलियों में भ्रमण किया। इसमें शामिल लोग वंदे मातरम्, भारत माता की जय, भ्रष्टाचार मिटाना है, जन लोकपाल विधेयक लागू हो, अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। सभी में एक अनोखा उत्साह देखा गया इसके चलते ऐसा लग रहा था कि पूरा पलिया शहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्नामय हो गया हो। रैली में खासकर महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली समापन के बाद स्टेशन पर हुई विशाल जनसभा को पूर्व प्रधानाचार्य जगन्नाथ प्रसाद मौर्य, धनुषधारी द्विवेदी, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर नाथ मिश्र, वकील राजीव शुक्ला, अमित महाजन, सुरेश ओझा, एमयू खान, पूर्व प्रधानाचार्या सुहावनी शुक्ला, बनवासी सेवा संस्थान के सचिव अजय कुमार चैबे, अमोलक सिंह, चीनी मिल कर्मचारी नेता नंद किशोर तिवारी, जफर अहमद टीटू, रामचंद्र शुक्ला, फुरकान अंसारी, अजय तिवारी, रामचंद्र गौतम, सृष्टि कंजरवेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनूप गुप्ता आदि तमाम लोगों ने संबोधित करते हुए अन्ना हजारे द्वारा चलायी जा रही मुहिम को समर्थन देने की घोषणा के साथ भ्रष्टाचार को देश एवं समाज को कलंक बताया एवं जन लोकपाल बिल लागू किए जाने की मांग की । जनसभा का संचालन रमाकान्त पांडेय ने किया। इस अवसर पर डा0 वीआर वर्मा, डा0 आरएन निषाद, डा0 गौतम पाल, डा0 आरके अवस्थी, चांद कुमार जैन, विनय गर्ग, आरपी पांडेय, प्रकाश नारायन महेन्द्रा, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, पवन आनंद, मनोज बाथम, मंजीत सिंह, मुख्त्यार, विजय सिंह, सुमित पांडेय, राजेश वर्मा, जसवीर सिंह फ्लोरा, भोपाल सिंह, मूलचंद्र शाक्य, सहाबुद्दीन खां, अभिजीत मिश्रा, अभिषेक अवस्थी, रहमत अली गुड्डू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags:         

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh